मांशरणागत सेवा फाउंडेशन ने दिल्ली में आयोजित ASSOCHAM की सम्मिट में हिस्सा लिया - आधुनिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा पर परिचर्चा हुई।

 मांशरणागत सेवा फाउंडेशन ने दिल्ली में आयोजित ASSOCHAM की  सम्मिट में हिस्सा लिया जिसमे 26 मई 2023 को आधुनिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा पर परिचर्चा हुई और यह कार्यक्रम पांच सितारा होटल सांगरीला में सम्पन्न हुआ जिसमें कई यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं वाइसचांसलर ने भी पार्टिसिपेट किया इसके बाद 31 मई को सड़क सुरक्षा पर पांच सितारा होटल ली मेरिडीन में भी मांशरणागत सेवा फाउंडेशन ने डेलीगेट के रूप में पार्टिसिपेर्ट किया जंहा दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर एवं भारत सरकार के नीति आयोग एर्डवाइर्जर के साथ कई मोटरकार  एवं मोर्टरसाइकिल एन्ड स्कूटर कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और आखिर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ASSOCHAM की तरफ से आयोजित कार्यक्रम जो प्रगति मैदान में निर्धारित थी उस कार्यक्रम का भी हिस्सा मांशरणागत सेवा फाउंडेशन बनी जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे थे। इस तरह मांशरणागत सेवा फाउंडेशन अध्ययन कर ग्राम सेवा को लक्ष्य मान आगे कार्य करने को आतुर एवं संकल्पित है।




Post a Comment

0 Comments