9th September को चन्द्रयान-3 के लैंडर विक्रम के चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य पर मांशरणागत सेवा फाउंडेशन ने भब्य कार्यक्रम का आयोजन कोनी पंचायत के पकरिया कला गांव में संस्था के कार्यालय परिसर में आयोजित किया है जिसमे आप तमाम प्रखण्ड एवं जिला वासियों से सहयोग की उम्मीद है, साथ ही 5 September को शिक्षक दिवस एवं संस्था के संस्थापक दीपक भूषण सिन्हा का पुण्यतिथि है और 6 एवं 7 September को जन्माष्ठमी भी है यानी यह महीना गुरु ज्ञान प्राप्ति का है इसलिए इन सारे उपलक्ष्य को भी 9th September को हम एक जगह,एक साथ एकत्रित हो ढेर सारे उत्साह के बीच हर्षोउल्लास के साथ मनाएंगे। इसीदिन से संस्था मुफ्त आवासीय शिक्षा हेतु बच्चों का नामांकन भी लेगी जिनमे पांच प्रथम आदिवासी बच्चे कान्हाचट्टी प्रखंड के चिन्हित है।
0 Comments