आज झारखण्ड सरकार के कई सचिवों से व्यक्तिगत शिष्टाचार मुलाकात हुई जिनमे मुख्य सचिव झारखण्ड सुखदेव सिंह से मेरी मुलाकात बेहद खास रही पर उनकी सख्सियत के आगे तस्वीर लेने की हिम्मत न जुटा सका इनके अलावे उद्योग सचिव सह चतरा के पूर्व उपायुक्त श्रीमान जितेंद्र कुमार सिंह,सचिव खनन,कृषि पशु एवं सहकारिता साहब अबु बकर सिद्धकी,सचिव लेबर,एम्प्लॉयमेंट,ट्रेनिंग एन्ड स्किल श्री राजेश शर्मा,सचिव एनर्जी श्री अविनाश कुमार एवं सचिव कला संस्कृति एवं पर्यटन मनोज कुमार साथ ही स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के पद पर काबिज हमारे इटखोरी के पूर्व अंचलाधिकारी श्री रंजीत लोहरा जी से भी मुलाकात खास रही। सबों को हमने व उन्होंने मुझे दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं दी।
0 Comments