06 Nov 2023 को "हमर जंगल हमर अधिकार" कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट भवन में हमारे जिला के दो पूर्व एसडीओ मुमताज आलम सर एवं राजीव सर से मुलाकात जंहा चतरा एवं हज़ारीबाग उपायुक्त क्रमशः अबु इमरान सर एवं नैनसी सहाय मैम से भी हमने शिष्टाचार मुलाकात किया और जिले में एक प्रपोजल ले कर आने की बात कही। कार्यक्रम में झारखंडी भोजन अनुरूप "माड़" का सूप भी उपलब्ध था, यह कार्यक्रम की विशेषता थी मेरे अनुसार।।
0 Comments