26 जनवरी 2024 से मांशरणागत सेवा फाउंडेशन के द्वारा आदिवासी (वनवासी) बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा की व्यवस्था।।

मांशरणागत संस्था ने यह महसूस किया है कि ग्रामीण बच्चे खास कर आदिवासी एवं वनवासी बच्चे विद्यालय से आने के बाद उनकी पढ़ाई वाली दिनचर्या पुनः दूसरे दिन विद्यालय जाने से सुरु होती है। इस बीच इन बच्चों में शिक्षा, कौशल एवं पौष्टिक आहार का एक लंबा अंतराल होता है,जिसकी भरपाई के लिए मांशरणागत संस्था ने आवासीय शिक्षा की आवश्यकता को महसूस कीया है। इस Project की खास विशेषता यह होगी कि इसके तहत शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं में मदद करते हुए, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर जो एक लंबा अंतराल कायम है उसे पाटने का कार्य संध्या शिक्षा एवं पौष्टिक आहार देने की व्यवस्था कर उस अंतराल को कम करना होगा। जिसके लिए हमने प्रथम चरण में दस आदिवासी (वनवासी) बच्चों को बिलकुल मुफ्त आवासीय शिक्षा की व्यवस्था की है,इस कार्य मे जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी जी ने पहले ही उनके लिए बेड की व्यवस्था संस्था को दे रखी है। अब 26 जनवरी 2024 से हम यह आवासीय शिक्षा कार्य इटखोरी स्थित गुरुकुल से प्रारंभ कर रहे है। उसके बाद दूसरे चरण में उनके लिए स्थानीय मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रशासन की मदद से संस्था एक भवन की व्यवस्था करेगी जंहा मांशरणागत उन्हें एक laptop,एक बड़ा टेबल,दस कुर्सी ,एक वाइट बोर्ड एवं एक पैकेट मार्कर की व्यवस्था कर उन्हें प्रति दिन संध्या एजुकेशन के लिए एक ट्रेनर रख प्रेरित करेगी साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चयनित बच्चों के लिए प्रति दिन प्रति बच्चा 250 ग्राम दूध एवं 250 gram फल की व्यवस्था भी करेगी। बच्चों में यह देखा गया है कि मिड डे मील ने उन्हें विद्यालय लाने में कैसे मदद किया है सरकार की इसी योजना से प्रभावित हो हम संध्या शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर अग्रसर है।हमारा प्रयास है कि हम उन्हें कुछ महीने एक दैनिक क्रिया से लाभान्वित करना चाहते है जिसके फलस्वरूप वो इसी दिनचर्या के आदि भविष्य में बने रहे। हम सुरूवाती दौर में चिन्हित  प्रखंड से इन बच्चों का चयन कर चुके है।इन सारे कार्यों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा तय किए गए गाइड लाइन के अनुरूप कार्य करना हमारा लक्ष्य होगा। विशेष धन्यवाद जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर तिवारी जी का।।

Post a Comment

0 Comments